Rahul Gandhi ने शायरी में कसा PM Modi पर तंज, क्या Congress को जवाब दे पाएगी BJP? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 01 Jul 2020 06:07 PM (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मशहूर शायर डॉक्टर बशीर बद्र के एक शेर 'तू इधर-उधर की न बात कर' के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. हालांकि अभी तक पीएम मोदी या फिर बीजेपी के किसी बड़े नेता की तरफ से इसका जवाब नहीं आया है. लेकिन अगर बीजेपी के नेताओं को बशीर बद्र के इस शेर का संदर्भ मालूम होता तो वो कांग्रेस और राहुल गांधी को किसी भी सूरत में बख्शने वाले नहीं थे. आखिर क्या है वो संदर्भ, बशीर बद्र ने किसके लिए कहा था ये शेर और क्या हो सकता है इस शेर का जवाब, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.