अचानक लेह के नीमू फॉरवर्ड पोस्ट क्यों पहुंचे पीएम मोदी ?
ABP News Bureau | 03 Jul 2020 04:40 PM (IST)
पीएम मोदी अचानक से तीन जुलाई की सुबह लेह पहुंच गए. वहां उन्होंने नीमू फॉर्वर्ड पोस्ट पर पहुंचकर सेना के अधिकारियों से बात की और गलवान में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष के दौरान घायल जवानों से मुलाकात की. वैसे तो पीएम मोदी का लेह जाना और सेना के जवानों से मिलना सामान्य बात हो सकती थी. लेकिन जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव है और दूसरे पड़ोस देश भारत को आंखे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, पीएम का बॉर्डर पर जाना बड़े संकेत देता है. इस यात्रा के जरिए पीएम मोदी ने भी पांच निशाने साधने की कोशिश की है. वो क्या हैं, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.