लंबे किसान आंदोलन से बीजेपी को नुकसान लेकिन कांग्रेस को क्यों नहीं मिल रहा फायदा? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 22 Feb 2021 08:52 PM (IST)
किसान आंदोलन को लेकर एक चीज तो साफ हो गई है कि आंदोलन जितना लंबा चलेगा, बीजेपी को उतना ही नुकसान होगा. वहीं कांग्रेस को भी इसका कोई फायदा अभी तक साफ-साफ मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं किसानों को भी अब समझ में आ गया है कि जब तक आंदोलन देश के हर हिस्से में नहीं होगा, सरकार पर दबाव नहीं पड़ेगा. वहीं सरकार भी किसान कानूनों को वापस लेने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार होती नहीं दिख रही है. ऐसे में इस आंदोलन का भविष्य क्या है और कैसे अब इस आंदोलन की आगे की दिशा तय होगी, राजनीतिक पार्टियां चाहे बीजेपी हों या कांग्रेस उनकी रणनीति क्या होगी और आने वाले चुनावों में उनकी तैयारियों में कितना बदलाव देखने को मिलेगा, समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.