आज तय होगा, Gehlot सरकार बचेगी या सियासी उड़ान भरेंगे Sachin Pilot | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 13 Jul 2020 10:15 AM (IST)
जयपुर में हो रही है कांग्रेस विधायक दल की बैठक इसमें तय होगा की गहलोत सरकार बचेगी या सचिन पायलट सियासी उड़ान भरेंगे. पायलट गुट का दावा है कि उनके पास 30 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों का समर्थन है उधर गहलोत गुट 109 विधायकों के समर्थन की बात कर रहा है किसके दावे में है कितना दम |