बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से राहुल गाँधी-कांग्रेस को क्या नुकसान होगा? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 12 Mar 2020 02:56 PM (IST)
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ और उनके साथी दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सियासी रुप से बेआबरु करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. राहुल गांधी चाहते तो बीच का रास्ता निकाल सकते थे. एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर अमल किया जाता. ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाता और बात खत्म हो जाती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिंधिया ने अपना रास्ता चुन लिया. लेकिन क्या होगा अगर ज्योतिरादित्य की देखादेखी और भी नेता इस काम में लग जाएं. फिर कांग्रेस की क्या दुर्गति होगी, अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. देखिए विजय विद्रोही का विश्लेषण.