पहली बार Modi सरकार विरोधियों से बात कर रही है, क्या किसान विरोध की राजनीति की दशा-दिशा बदल रही है?
एबीपी न्यूज़ | 11 Dec 2020 07:36 PM (IST)
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 16 दिनों से जारी है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन खत्म कर बातचीत का रास्ता अपनाने की बात कही है. अब ऐसे में किसान अगर हारे तो यह भी किसानों की जीत होगी. किसानों ने दिखा दिया है कि बड़ी-बड़ी सरकारों को झुकाया जा सकता है. ये लोकतंत्र के लिए ठीक संकेत है. किसान आंदोलन ने साफ कर दिया है सिर्फ "मैं और मेरी" वाली राजनीति नहीं चलेगी, सरकारों को अब सबकी सुननी होगी.