Coronavirus: Lockdown में मिली 'भारी' छूट कहीं आने वाले दिनों में 'भारी' ना पड़ जाए | ABP Uncut
ABP News Bureau | 02 May 2020 10:38 PM (IST)
देश में एक बार फिर Lockdown की मियाद बढ़ा दी गई है. अब चार मई से 17 May तक Lockdown बढ़ा दिया गया है. यानी इसे 14 दिनों के लिए बढ़ाया गया है. हालांकि ग्रीन और ऑरेंज जोन के इलाकों में इस दौरान थोड़ी छूट मिलेगी. रेड जोन में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी.ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए Lockdown में मिली 'भारी' छूट कहीं आने वाले दिनों में 'भारी' ना पड़ जाए,