क्या PM Modi, President Kovind और Indian Army की हर वक्त जासूसी कर रहा China? | Vijay Vidrohi
एबीपी न्यूज़ | 14 Sep 2020 06:57 PM (IST)
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक चीन भारत के करीब 10,000 लोगों की जासूसी कर रहा है और हर वक्त उनके मूवमेंट पर नज़र रख रहा है. खबर के मुताबिक चीन भारत के प्रधानमंत्री, भारत के राष्ट्रपति, पांच पूर्व प्रधानमंत्री, 20 से अधिक मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री, 350 से अधिक सांसदों के अलाव इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के बड़े-बड़े अफसरों की हर वक्त जासूसी कर रहा है और उनकी रियल टाइम ऐक्टिविटी पर नज़र रख रहा है. इतना ही नहीं, चीन भारत के प्रधानमंत्री की पत्नी, भारत के राष्ट्रपति की पत्नी के अलावा कुछ पत्रकारों की भी जासूसी कर रहा है. इसे हाइब्रिड वॉरफेयर का नाम दिया गया है. इसमें चीन यहां तक नज़र रख रहा है कि सोशल मीडिया पर किसी को लाइक, डिस्लाइक और कमेंट करने के तरीके क्या हैं और कैसे कोई नेता किसी लाइक, डिस्लाइक या कमेंट का जवाब दे रहा है. लेकिन आखिर चीन ऐसा क्यों कर रहा है और क्यों इतना ज्यादा पैसा खर्च करके वो भारत पर नज़र रख रहा है, इसका जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.