CAA-NRC पर Modi सरकार ने जारी किया विज्ञापन, क्या इससे दूर होगा Congress, Left, TMC का भ्रम | ABP Uncut
ABP News Bureau | 19 Dec 2019 06:51 PM (IST)
मोदी सरकार ने सीएए और एनआरसी को लेकर विज्ञापन निकाला है. इसमें मुसलमानों के डर को दूर किया गया है लेकिन एनआरसी पर भ्रम भी पैदा कर दिया है. विपक्ष को बहुत समय बाद मसाला मिला है. मुस्लिम संगठनों को अनुच्छेद 370 के हटने और राम मंदिर फैसले के बाद सड़क पर उतरने का मौका मिला है जिसका फायदा उठाना ही था. बसों में आग लगानी ही थी, जिसपर सियासत की रोटियां सेंकनी ही थी. लेकिन बीजेपी भी राजनीति की रोटियां सेंक रही है. वो भी चाहती थी कि हो हल्ला मचे . झारखंड के चुनावों में मुद्दा बने. आर्थिक मंदी से लोगों का ध्यान हटे. सौ पार प्याज का फिक्र खत्म हो. कुल मिलाकर हिंदु मुसलमान हो जाए . एक लाइन में कहें तो किसी का दिल साफ नहीं है. ऐसा क्यों है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही.