Corona से लड़ने के लिए और Lockdown खत्म करने के लिए 'Bhilwara Model' जरूरी क्यों है ? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 07 Apr 2020 09:15 PM (IST)
Corona से लड़ना है तो क्या करना होगा ? और क्या नहीं करना होगा ? इसे आज आप दो शहरों की जनता की कहानी से समझिए। ये दो शहर हैं मध्य प्रदेश का इंदौर जिसके कुछ नागरिकों की लापरवाही की कीमत शहर चुका रहा है और राजस्थान का भीलवाड़ा जहां नागरिकों की समझदारी की प्रशंसा पूरा देश कर रहा है.देखिए विजय विद्रोही की ये खास रिपोर्ट