कुछ अच्छी, कुछ बुरी ख़बर है, ऐसे में Lockdown 14 मई तक बढ़ सकता है क्या?
ABP News Bureau | 23 Apr 2020 06:45 PM (IST)
Corona महामारी को लेकर दो तरह की खबरे हैं एक अच्छी तो एक शायद बुरी। अच्छी ख़बर ये है कि जहाँ पहले Corona के एक वायरस से 6 लोगों के संक्रमण का ख़तरा था, वो अब घटकर एक हो गया है यानि की अब एक वायरस से एक व्यक्ति ही संक्रमित होगा। जो थोड़ी राहत की बात है। अब बात दूसरी ख़बर की जो शायद थोड़ा निराश कर सकती है। निराश ऐसे कर सकती है कि शायद लॉकडाउन थोड़ा और बढ़ सकता है। 27 तारीख़ को प्रधानमंत्री Modi वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्री से रूबरू होंगे और कोरोना के साथ-साथ Lockdown पर चर्चा करेंगे कि इसे और कितना आगे बढ़ाना है, या कितनी ढील देनी है। इसी विषय पर देखिए विजय विद्रोही का ये विश्लेषण।