क्या राहुल गांधी की ताजपोशी होगी या विदाई ?
ABP News Bureau | 23 Aug 2020 04:33 PM (IST)
सोमवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस में 'नेतृत्व' को लेकर अंदरूनी विवाद सामने आ गया है. चर्चा है कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अध्यक्ष सोनिआ गाँधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी में सक्रिय नेतृत्व की जरूरत पर बल देते हुए Party की दशा और दिशा के बारे में सवाल उठाए हैं साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति का चुनाव करवाए जाने की मांग भी की है.सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति के कुछ सदस्य, सांसदों, और नेताओं ने करीब दो हफ्ते पहले सोनिया गांधी के नाम खत लिखकर पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए और सुझाव दिए.ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए क्या कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर राहुल गांधी पर या किसी और पर दांव खेलेगी. बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.