पलायन और प्रवासी मज़दूरों के राशन पर कैसे भारी पड़ा नेताओं का भाषण
ABP News Bureau | 18 May 2020 06:51 PM (IST)
प्रवासी मज़दूरों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार और कांग्रेस के बीच राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रवासी मज़दूरों से मुलाक़ात पर सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया. सीतारमण ने मजदूरों से मुलाक़ात को ड्रामा करार देते हुए कहा कि घर वापस जा रहे मजदूरों से मुलाक़ात कर राहुल गांधी ने उनका समय बर्बाद किया है. सीतारमण ने बिना नाम लिए कहा कि इससे बेहतर होता कि राहुल गांधी उनका सामान लेकर कुछ दूर छोड़ आते.ऐसे में एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही बता रहे हैं कि कैसे लॉकडाउन 4.0 में राशन पर भारी पड़ गया भाषण, देखिए ये रिपोर्ट