Investigation Agencies पर क्यों आरोप लगा रहे Sharad Pawar-Sanjay Raut, ED, CBI, IT से मिलेगा जवाब
ABP Live | 04 Apr 2022 04:45 PM (IST)
भारत की तमाम जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई, इन्कम टैक्स और ईडी पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. ये आरोप पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने लगाए और फिर एनसीपी मुखिया शरद पवार ने कि जांच एजेंसियां पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर रही हैं. अब उनकी बात में कितनी सच्चाई है, इसका जवाब तो जांच एजेंसियों के बड़े अधिकारी ही दे सकते हैं, लेकिन इससे विश्वसनीयता पर सवाल एजेंसियों के साथ सरकार पर भी खड़े होते दिख रहा है. लेकिन सवाल तो ये भी है कि जिनपर छापे पड़ रहे हैं इन एजेंसियों के वो आखिर पैसे दे ही क्यों रहे हैं जब उनका दावा है कि वो सच्चे हैं. मामला उतना साफ है नहीं जितना सरकार बता रही है या फिर जितना विपक्ष आरोप लगा रहा है. मामला पेचीदा है और इसकी पेचिदगियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.