कांग्रेस का साथ क्यों नहीं दे रही TMC-AAP, राहुल-सोनिया से खुंदक निकाल रहे केजरीवाल-ममता बनर्जी?
ABP News Bureau | 16 Dec 2021 04:01 PM (IST)
कांग्रेस की कोशिश है कि वो केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को लामबंद कर सके. लेकिन कांग्रेस की इस राह में दो रोड़े हैं. एक तो है टीएमसी, जिसकी मुखिया ममता बनर्जी हैं. उनके लिए बंगाल अब छोटा पड़ने लगा है और वो अपनी ताकत का विस्तार करने की कोशिश कर रही हैं, जिसमें उन्हें कांग्रेस के बागी नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है. दूसरे हैं अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी जो कांग्रेस के विपक्षी एकता को अंजाम तक पहुंचने ही नहीं दे रहे हैं. तो आखिर क्या है ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल का प्लान, जिसमें उनके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों का दर्जा एक जैसा है, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.