C-Voter Survey में सरकार बना रही BJP क्यों है परेशान, अखिलेश के बढ़ते गठबंधन से होगा मुकाबला?| Uncut
ABP News Bureau | 06 Dec 2021 08:59 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से सरकार बनती दिख रही है. सी वोटर तो यही कह रहा है कि बीजेपी सत्ता में लौट रही है, लेकिन बीजेपी इसको लेकर आश्वस्त नहीं है. क्योंकि इस बार यूपी में मुकाबला सिर्फ बीजेपी बनाम सपा का नहीं है, बल्कि मुकाबला बीजेपी गठबंधन और सपा गठबंधन के बीच है. सर्वे में बीजेपी करीब 39 फीसदी वोट लाती दिख रही है, वहीं सपा को 32-33 फीसदी वोट मिल रहे हैं. लेकिन बीजेपी की चिंता ये है कि 2017 में उसे एक साथ करीब 26 फीसदी वोट की बढ़त मिली थी, जिसे इस चुनाव में बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में बीजेपी भी अपने गठबंधन के दायरे को बढ़ा रही है, वहीं सपा का भी गठबंधन अब भी पूरा नहीं हो पाया है. इस नए सियासी समीकरण की तफ्तीश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.