जम्मू-कश्मीर से माइग्रेंट्स को क्यों भगाना चाहते हैं आतंकी, चुनाव-विकास से निकलेगा राजनीतिक समाधान?
विजय विद्रोही, , कार्यकारी संपादक, एबीपी न्यूज़ | 26 Oct 2021 05:27 PM (IST)
आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में अब आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पिछले 15 दिनों में आतंकी 11 लोगों की हत्या कर चुके हैं, जिनमें से कई मज़दूर हैं, जो बिहार-यूपी से वहां रोजगार की तलाश में गए थे. ऐसे में आखिर आतंकियों का निशाना ये आम नागरिक क्यों बन रहे हैं, ये बड़ा सवाल है. इसका जवाब तलाश करेंगे तो मिलेगा कि जम्मू-कश्मीर में विकास के कई काम हो रहे हैं.