PM Modi की तारीफ करते-करते CM Ashok Gehlot ने Gandhi-Nehru का नाम लेकर Politics खेल दी
ABP Live | 02 Nov 2022 07:10 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच शेयर कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ऐसी बात कह दी है कि अब फिर से लोग कह रहे हैं कि यही तो राजनीति का असली जादूगर है. दरअसल हुआ ये है कि पीएम मोदी की तारीफ करते-करते अशोक गहलोत ने कह दिया है कि विदेश में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ इसलिए होती है, क्योंकि वो उस देश के प्रधानमंत्री हैं, जो गांधी-नेहरू का देश है और जहां लोकतंत्र की जड़े मजबूत हैं. अब गहलोत के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. तो आखिर क्या हैं इस बयान के मायने और क्यों अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की मौजूदगी में ये बयान दिया, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.