पाकिस्तान में पत्रकार हामिद मीर ने किस 'जनरल रानी' का किया जिक्र, क्यों भड़के पीएम इमरान खान ? | Uncut
ABP News Bureau | 03 Jun 2021 07:03 PM (IST)
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ मीडिया की आवाज को दबाना कोई नयी बात नहीं है. लेकिन पिछले दिनों मीडिया पर हमले के विरोध में पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ऐसा कुछ कह दिया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान असहज हो गए हैं. हामिद मीर ने कहा है कि वो सरकार के घर तो नहीं घुस सकते, लेकिन घरों के अंदर घटी कहानियों को दुनिया के सामने ला सकते हैं. वो बता सकते हैं कि किसकी बीवी ने किसको गोली मार दी और ये जनरल रानी कौन है. इस बयान के बाद से ही पाकिस्तानी सियासत में हंगामा मचा है. इस पूरे हंगामे और जनरल रानी के किस्से को बयान कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.