2024 में PM Modi के खिलाफ Opposition Leader बनेंगे Bihar CM Nitish, Caste Census तोड़ देगा गठबंधन?
ABP News Bureau | 24 May 2022 08:34 PM (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस सधे तरीके से अपनी सियासी चाल चल रहे हैं, उससे राजनीति के बदलने के संकेत मिल रहे हैं. हो सकता है कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी का साथ दे रहे नीतीश 2024 में विपक्ष का चेहरा बन जाएं. लेकिन क्या कांग्रेस, ममता बनर्जी और केसीआर समेत तमाम पार्टियां उन्हें अपनाएंगी. क्या बिहार में नीतीश कुमार कुछ ऐसा करने वाले हैं कि एक बार फिर 2017 की सियासी परिस्थिति पैदा हो जाए. क्या बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की जेएडीयू के बीच सब ठीक नहीं चल रहा. ऐसे में क्या होगा नीतीश का अगला कदम, इसका विश्लेषण कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.