UP Election: Amit Shah ने संभाली BJP की कमान, Narendra Modi-Yogi Adityanath की होगी कुछ ऐसी भूमिका
ABP Live | 22 Jan 2022 06:14 PM (IST)
भाजपा ( #BJP ) की ओर से अमित शाह ( #AmitShah ) ने यूपी चुनाव ( #UPElection ) की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है. इसके पीछे की रणनीति ये लग रही है योगी आदित्यनाथ ( #YogiAdityanath) को पूर्वांचल तक सीमित कर दिया जाए. उधर वो 80 बनाम 20 की राजनीति करते रहें और पश्चिमी यूपी (#WesternUP ) समेत बाकी के राज्य में अमित शाह बाकी के मुद्दों पर रणनीति बनाए. इसके पीछे किसानों ( #Farmers ) से लेकर जाटों ( #Jats ) को साधने और भाजपा समेत एनडीए ( #NDA ) से नेताओं के पलायन को वजह माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इन मुश्किल चीज़ों को योगी आदित्यनाथ उस तरह से नहीं संभाल पाते जैसे शाह संभाल सकते हैं. इसमें नरेंद्र मोदी (#NarendraModi ) की भूमिका क्या होगी और यूपी में बीजेपी का गेम प्लान क्या होगा जानने के लिए देखें ये विश्लेषण.