Drone Attack से बचने के तरीके हैं Hard Kill-Soft Kill, क्या करते हैं America-Israel, क्या करेगा DRDO
ABP Live Focus | 30 Jun 2021 07:07 PM (IST)
पिछले कुछ दिनों से आतंकी लगातार ड्रोन के जरिए हमले की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में ड्रोन से बचने की तकनीक भारत के पास भी है, जिसे विकसित किया है डीआरडीओ ने. एक तकनीक तो ये है कि ड्रोन जब दिखें तो उन्हें निशाना लगाकर मार दिया जाए. दूसरी तकनीक ये है कि ऐसी हैकिंग की जा सके कि सिग्नल ड्रोन तक पहुंच ही न पाएं और फिर ड्रोन का निशाना बेकार हो जाए. अमेरिका हो या इज़रायल, वहां पर तो निशाना लगाकर ड्रोन को गिरा दिया जाता है. लेकिन कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत की सीमा रेखा इतनी लंबी है कि उसकी निगरानी करना और हमेशा स्नाइपर तैनात करना मुश्किल काम है. तो आखिर कैसे रोका जा सकता है भविष्य में होने वाले ड्रोन हमलों को, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.