Rajya Sabha Election को लेकर Congress में मची रार, ऐसे में कैसे जीत पाएगी 2024 का चुनाव?
ABP Live | 30 May 2022 07:50 PM (IST)
राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों का चयन किया है उसे लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. कई लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि कांग्रेस ने उदयपुर में क्या तय किया था? तय ये हुआ था कि संगठन को मज़बूत करना है. कहा तो ये भी जा रहा है कहीं कांग्रेस ने ये तो तय नहीं किया था कि पार्टी को और गिरा देना है और विखंडित कर देना है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिन नेताओं को चुना गया है और जिन्हें चुना जाना चाहिए था उनके बीच काफी फर्क है. इन सवालों और इस पूरे मामले का विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोही.