Prashant Kishor के न आने से Gujarat Election हार जाएगी Congress, नुकसान पहुंचाएंगे Naresh Patel?
ABP Live | 27 Apr 2022 08:16 PM (IST)
प्रशांत किशोर अगर कांग्रेस में आते तो ये तो साफ नहीं था कि कांग्रेस को कितना फायदा होता, लेकिन तात्कालिक तौर पर देखें तो साफ दिखता है कि पीके की नो एंट्री की वजह से कांग्रेस को नुकसान हो गया है. और ये नुकसान हुआ है गुजरात में, जहां इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हुआ ये है कि पाटीदार समाज के एक बड़े कारोबारी नरेश पटेल के प्रशांत किशोर से पुराने रिश्ते हैं और नरेश पटेल प्रशांत किशोर के जरिए कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय होना चाहते थे. लेकिन जब प्रशांत खुद ही कांग्रेस में नहीं जा रहे हैं तो फिर नरेश पटेल की कांग्रेस में एंट्री को लेकर भी संशय बना हुआ है. आखिर क्या है नरेश पटेल का सियासी समीकरण और कैसे इस समीकरण को बर्बाद करने के पीछे है कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का हाथ, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.