Nupur Sharma-Naveen Jindal से BJP को फायदा या नुकसान, नाराज Core Voter को कैसे मनाएंगे PM Modi?
ABP News Bureau | 06 Jun 2022 06:58 PM (IST)
पैगंबर मुहम्मद साहब पर बीजेपी नेता रहीं नुपूर शर्मा के बयान के बाद खाड़ी देशों में तीखी प्रतिक्रिया हुई. कई देशों ने भारत के राजदूतों को तलब किया तो कई देशों ने भारतीय प्रोडक्ट्स को बैन करने की भी बात की. हरकत में आई बीजेपी सरकार ने नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ ऐक्शन लेकर अरबों रुपये के कारोबार को तो प्रभावित होने से बचा लिया, लेकिन भारत में बीजेपी के कोर वोटरों में जिस तरह से प्रतिक्रिया हुई है, क्या बीजेपी उसे भी संभाल पाएगी. आखिर इस एक्शन से बीजेपी को फायदा ज्यादा हुआ है या फिर नुकसान, देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही का विश्लेषण