सपा एमएलए के घूस वाले बयान पर मायावती की फजीहत हो गई | Uncut
ABP News Bureau | 03 Oct 2021 06:45 PM (IST)
मध्य प्रदेश के पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई ने बताया कि घूस का पैकेज क्या होना चाहिए. रामबाई ने दमोह में कहा एक हजार रुपए तक की रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं है. आटे में नमक बराबर रिश्वत चलती है. रामबाई ने आगे कहा कि हम भी यह बात समझते हैं. हजार-पांच सौ की घूस लेना समझ में आता है, लेकिन 10 हजार लेना गलत है. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि सब कुछ 'अंधेर नगरी चौपट राजा' चल रहा है, लेकिन इतना भ्रष्टाचार ठीक नहीं. ऐसे में रामबाई के इस बयान के बाद बीएसपी सुप्रीमों मायावती की काफी फजीहत हो रही है. देखिए विजय विद्रोही की ये रिपोर्ट