जाति के कारण बनते हैं राज्यों में सीएम, चरणजीत चन्नी से भूपेंद्र पटेल और बसवराज बोम्मई तक लंबी है लिस्ट
ABP News Bureau | 20 Sep 2021 08:10 PM (IST)
किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने की सबसे पहली अर्हता लगता है कि अब सिर्फ जाति ही रह गई है. यही वजह है कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को एक दलित चेहरे के तौर पर ही पेश किया जा रहा है. इससे पहले जब गुजरात में भी विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया, तो उनकी भी खासियत यही बताई गई कि वो पाटीदार हैं. कर्नाटक में जब बीजेपी ने येदियुरप्पा को हटाया तो फिर लिंगायत समुदाय के बसवराज बोम्मई को ही मुख्यमंत्री बनाया. राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की खासियतों में सबसे बड़ी खासियत यही बताई जाती है कि वो ओबीसी वर्ग से आते हैं. ऐसे में क्या किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने की पहली शर्त उस राज्य की सबसे मज़बूत जाति से ताल्लुक रखना ही है, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.