Gujarat Election 2022: PM Modi- BJP के लिए वोटकटवा नहीं, Tension बन गए हैं Arvind Kejriwal
ABP Live | 05 Oct 2022 08:23 PM (IST)
साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी चुनाव से जुड़े जो सर्वे आए हैं उसे लेकर हलचल मची हुई है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के इस सर्वे में ये निकल कर आ रहा है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से ये चुनाव जीत रही है. सर्वे में ये भी निकलकर सामने आया है कि फिलहाल चुनावों में आम आदमी पार्टी का वैसा प्रभाव नहीं है. वो तीसरे नंबर पर रहेगी. वहीं, कांग्रेस दूसरे पायदान पर रहेगी. लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी इस चुनाव में अपने लिए संभावना देख रही है. ऐसे में विजय विद्रोही इस बात का विश्लेषण कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की संभावनाओं में कितना दम है.