EWS Reservation: SC के फैसले से BJP को होगा फायदा, राज्यों में Maratha-Jat-Patidar को मिलेगा आरक्षण?
ABP Live | 08 Nov 2022 08:16 PM (IST)
आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी है. और इस फैसले ने फिर से उस बहस को जन्म दे दिया है कि क्या अब अलग-अलग राज्यों में मराठा, जाट, पाटीदार, गुर्जर को आरक्षण मिलेगा और राज्य अपने-अपने हिसाब से आरक्षण देकर उसका राजनीतिक फायदा ले पाएंगे. सवाल ये भी है कि क्या आर्थिक आधार पर आरक्षण से फायदा सिर्फ बीजेपी को ही होगा या फिर दूसरी पार्टियों को भी कुछ फायदा होगा, क्योंकि तमिलनाडु में डीएमके के अलावा किसी पार्टी ने भी इसका विरोध नहीं किया है. आखिर आर्थिक आधार पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के क्या हैं मायने, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही