तालिबान सरकार बनने से पहले ही टूट की कगार पर, अफगानिस्तान में छिड़ सकता है गृहयुद्ध? | Uncut
ABP News Bureau | 06 Sep 2021 06:15 PM (IST)
अफगानिस्तान में तालिबान अब जल्द ही सत्ता संभालेगा. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान सरकार गठन के लिए बड़ा समारोह करने की तैयारी कर रहा है. इस समारोह में शामिल होने के लिए तालिबान ने छह देशों को न्योता भी भेजा है. ये छह देश हैं- पाकिस्तान, तुर्की, कतर, रूस, चीन और ईरान. वहीं दूसरी तरफ सरकार बनने से पहले तालिबान में फूट दिखाई पड़ रही है. ऐसे में क्या ये फूट अफगानिस्तान में आगे चलकर गृहयुद्ध का कारण बन सकती है? जानिए क्या है तालिबान के पास नई चुनौतियां बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.