Bulldozer, Free Ration-House Scheme नहीं, इस वजह से UP में जीती BJP, 2024 में बढ़ेगी चिंता? CM Yogi|
ABP News Bureau | 22 Apr 2022 08:25 PM (IST)
यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों को आए करीब महीने भर से ऊपर का वक्त बीत चुका है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत भी कर ली है. इस बीच यूपी में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने एक रिपोर्ट पार्टी के उच्च नेतृत्व को भेजी है. इस रिपोर्ट में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई है. साथ ही साथ इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे गठबंधन का कोई खास फायदा बीजेपी को नहीं मिल पाया. फ्री राशन और फ्री मकान वाली योजना से भी कैसे बीजेपी को ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया. और साथ ही साथ बताया गया है कि अगर इन 2 मुद्दों पर वोटिंग नहीं होती तो दोबारा सीएम नहीं बन पाते योगी आदित्यनाथ, क्या है पूरा मामला बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.