Rajya Sabha Election में BJP-Congress MLA की मौज मस्ती, मनचाही Transfer-Posting के साथ हो रही Party|
ABP Live | 08 Jun 2022 08:02 PM (IST)
राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की मौज हो जाती है. वो विधायक चाहें बीजेपी के हों या फिर कांग्रेस के या फिर शिवसेना के, इस वक्त सबकी मौज है. राजस्थान के कांग्रेस विधायक जयपुर में पार्टी कर रहे हैं तो हरियाणा के कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ में हैं. बीजेपी के विधायक भी रिजॉर्ट में हैं. शिवसेना के विधायक मुंबई के रिजॉर्ट में हैं. कहीं पार्टी हो रही है तो कहीं जादू का शो हो रहा है. कहीं मनोरंजन और खाने-पीने के भरपूर इंतजाम हैं तो कहीं विधायकों को साधने के लिए उनकी मनचाही ट्रांसफर-पोस्टिंग तक हो रही है या फिर आने वाले दिनों में उनकी मांग को माने जाने की बात की जा रही है. आखिर क्या है राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की इस मौज का राज, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.