'इस कोरोना के दुसरे लहर को रोका जा सकता था.' कहा पूर्व अध्यक्ष IMA
ABP News Bureau | 03 May 2021 08:53 PM (IST)
कैसे भारत कम्युनिटी स्प्रेड के स्टेज में आ चुका है, और क्यों आ रही है हैल्थ सिस्टम को इतनी दिक्कतें. हमने बात की डॉ विनय कुमार से जिन्होंने इस स्तिथि को अच्छे से समझाया और ये भी बताया कि अब क्या किया जा सकता है. इस इंटरव्यू में देखिए कि कैसे घर पर ही कोरोना का इलाज किया जा सकता है.