The Fame Game: क्या माधुरी की ज़िन्दगी से अलग है अनामिका का फिल्मी सफर?| Madhuri Dixit Interview|
ABP News Bureau | 28 Feb 2022 07:33 PM (IST)
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई The Fame Game SE 1 से माधुरी दीक्षित ने वेब सीरीज की दुनिया में रखा कदम. बॉलीवुड में महिलाओं के करिअर के उतार चढ़ाव और मुश्किलों से भरी इनकी की कहानी है ये. माधुरी जिस स्टार के किरदार में नज़र आती हैं उसका नाम है अनामिका। कहां गई अनामिका? क्या अपहरण हो गया या क्या कोई हादसा हो गया. हत्या तो नहीं हो गई. तमाम सवाल आठ एपिसोड की सीरीज को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं. बात कभी फ्लैशबैक में तो कभी वर्तमान में चलती है. देखिये ये दिलचस्प इंटरव्यू और जानिए कैसा रहा माधुरी का सफर.