क्या थे वो किस्से दिलीप कुमार के जो आज भी याद किये जाते हैं!
ABP News Bureau | 07 Jul 2021 08:34 PM (IST)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. आज भी उन्हें उनकी फिल्मों से ज़्यादा आइकॉनिक हीरो की तरह देखा जाता हैं. देवदास, ओम शांति ओम, लगान जैसी फिल्मों की प्रेरणा उनकी ही फिल्मों से ली जाती हैं. राज कपूर और देवाआनंद के साथ कैसे उन्होंने काम किया और क्या है मुग़ल-ए-आज़म
के पीछे की कहानी, देखिये इस वीडियो में, मयंक शेखर के साथ.