Chetan Bhagat on Uncut With Annant: Engineering, Romance, 'Mastram' Reader से Best Seller Writer
ABPLIVE | 19 May 2024 03:39 PM (IST)
इस हफ्ते हमारे मेहमान बनकर पहुंचें हैं मशहूर लेखक चेतन भगत. आईआईटी और आईआईएम से पढ़ाई कर चुके चेतन भगत कैसे बने लेखक. बॉलीवुड पर चेतन भगत ने क्या कहा. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर क्या बोले चेतन भगत. मस्तराम पढ़ने से लेकर फिलॉसफी और फिर बेस्टसेलर बनने का कैसा रहा सफर. रिएलिटी शो में जज बनने पर क्या बोले चेतन भगत. कैसे शुरू हुई थी चेतन भगत की लव-स्टोरी. इंजीनियरिंग और यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए चेतन भगत ने क्या कहा. ऐसे ही कई और मजेदार सवालों का जवाब अनकट विद अनंत के इस एपिसोड में दे रहे हैं चेतन भगत.