Uniform Civil Code के लागू होने से क्या खत्म हो जाएगा Hindu Undivided Family से मिलने वाला फायदा?
ABP Live | 19 Jul 2023 06:58 PM (IST)
Uniform Civil Code से Hindu Undivided Family को क्या खतरा है जिससे करोड़ों हिन्दू परिवारों पर असर पड़ेगा. हालांकि HUF को पहले भी खत्म करने की बात कही गई है. तो सवाल ये है कि क्या Uniform Civil Code के लागू होने से क्या खत्म हो जाएगा Hindu Undivided Family से मिलने वाला फाएदा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.