Elections 2024 में क्यों अकेली लड़ रही हैं Mayawati, क्या BSP का हो गया है BJP से समझौता?
ABP Live | 18 Jan 2023 08:28 PM (IST)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर 2024 की लड़ाई में एकला चलो का उद्घोष कर दिया है. मायावती के इस फैसले के बाद गठबंधन की कवायद में जुटी कांग्रेस सन्न है. पार्टी नेता दबी जुबान में बीजेपी के साथ इसे समझौता बता रहे हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.