क्यों BJP रिझाना चाह रही है ‘पिछड़े हुए’ Pasmanda Muslims को, क्या ये है Election 2024 का plan?
ABP Live | 20 Oct 2022 05:03 PM (IST)
सियासी गलियारों में चर्चा है कि पसमांदा मुस्लिमों को लेकर BJP ने अब अपने प्लान पर खुलकर काम शुरू कर दिया है. इस साल अगस्त के महीने में हैदराबाद में हुई बीजेपी की national executive की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों के दलित समुदाय से जुड़ने की बात कही थी. तब से लोगों को लगा जैसे PM ने पसमांदा मुस्लिमों का ज़िक्र किया था. आज जानते हैं कि क्या वाक़ई में PM Modi ने Pasmanda Muslims की बात कहीं थी? जानते हैं Sahiba Khan के साथ कि BJP क्यों रिझाना चाह रही है पसमांदा मुसलमानों को?