Karnataka High Court के जज ने क्यों दी प्रेमिका से शादी के लिए क़ैदी को 15 दिन की ‘छुट्टी’?
ABP Live | 05 Apr 2023 03:08 PM (IST)
#KarnatakaHighCourt #BengaluruNews #Parole #JusticeMNagaprasanna #ParoleforMarriage #Court #Justice
आज-कल जहां दफ्तरों में भी 1-1 दिन की छुट्टी के लिए हफ़्तों पहले अप्लाई करना होता है, वहीं बेंगलुरु में एक ऐसा केस आया है जहां कर्नाटक हाई कोर्ट के जज साहब ने अपनी उदारता दिखाते हुए एक आरोपी को 15 दिन की परोल देदी है. मगर इसमें इतनी बड़ी बात क्यों है? क्या होती है परोल और कैसे देदी जज साहब ने 15 दिन की परोल वो भी शादी के लिए, जानते हैं आज इस वीडियो में, Sahiba Khan