Putin के लाख मना करने पर भी NATO की शरण में क्यों पहुंचा Finland?
ABP Live | 05 Apr 2023 08:59 PM (IST)
#finland #nato #russiaukrainewar #livenews #hindinews #vladimirputin #warsawpact
Finland दुनिया का 31वां देश बन गया है जो NATO ज्वाइन करने जा रहा है. इस फैसले का समर्थन करते हुए U.S. Secretary of State Antony Blinken ने Brussels में एक ceremony में कहा है कि “फिनलैंड और नाटो ने गठबंधन कर के सही किया, अब दोनों इस समझौते से और ताक़तवर होंगे.”
मगर कुछ सवाल ऐसे हैं जो आपको इस वीडियो में मिलेंगे - जैसे कि इस कदम से NATO समीकरण पर क्या असर पड़ेगा, क्यों Finland ने NATO ज्वाइन किया, Putin क्यों खफा हो सकते हैं इस कदम से. जानिए इन सभी सवालों के जवाब, Sahiba Khan के साथ.