Madhya Pradesh और Karnataka के Elections में किसका खेल बिगाड़ेगी AAP, क्या है BJP-Congress का Plan?
ABP Live | 21 Mar 2023 09:03 PM (IST)
एक बात बहुत साफ है कि आप ने बहुत कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.. जहां आम आदमी पार्टी Delhi में सरकार बनाकर बैठी है तो वहीं Punjab में भी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. AAP ने पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. अब बात करें Goa विधानसभा चुनाव की तो यहां भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी के नेताओं का दो सीटों पर कब्जा है. वहीं हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की और करीब 14 फीसदी वोट हासिल किए हैं. गुजरात पीएम मोदी और अमित शाह का गढ़ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने वहां पांच सीटें जीतकर अपनी मौजूदगी बड़ी मजबूती से दर्ज की है. देखने वाली बात ये है कि Madhya Pradesh और Karnataka के Elections में किसका खेल बिगाड़ेगी AAP और क्या है BJP-Congress का Plan?