अगर 2000 के नोट लेने से किया मना तो jail भी सकते हैं आप, जानें कैसे?
ABP Live | 23 May 2023 06:36 PM (IST)
#RBI #ShaktikantaDas #2000Note #Rs2000 #notbandi #demonetisation
क्या दुकानदार आपसे भी 2000 का नोट नहीं ले रहे हैं? क्या आपको भी 2000 का नोट लेने से मना कर दिया? अगर हां तो ये वीडियो आप ही के लिए हैं. इस वीडियो में हम बताएंगे कि अगर कोई दुकानदार 2000 का नोट लेने से मना कर दे तो आप कैसे उस पर एक्शन ले सकते हैं, या फिर उसे जेल भी भेज सकते हैं. जानिए इस पर पूरा ज्ञान Sahiba Khan के साथ