CBI को Land For Jobs Scam में Rabri Devi के घर पर क्या मिला?
बात 6 फरवरी 2008 की है। पटना के किशुन देव राय ने अपनी 3,375 वर्ग फीट जमीन सिर्फ 3.75 लाख रुपए में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी काे बेच दी। ये जमीन की काफी कम कीमत थी।
इत्तेफ़ाक़न ही कह लें कि इसी साल किशुन देव राय के परिवार के 3 लोगों को मध्य रेलवे मुंबई में ग्रुप डी के पद पर नौकरी मिल गई।
CBI ने इसे लैंड फॉर जॉब घोटाला बताया है। यानी नौकरी के बदले में ज़मीन लेना। ये मामला तब का है, जब लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे. आपको बताती चलूं कि इस केस के चलते राबड़ी देवी के घर में पुलिस ने छापा मारा है. तेजस्वी यादव का भी बयान आया है. उनक कहना है कि जो लोग BJP के साथ होते हैं, वही लोग राजा हरिश्चंद्र कहलाते हैं. BJP के बिहार विधानसभा के नेताओं की टिप्पणी भी आई है. तो इसलिए इस वाले explainer में especially बात होगी लालू प्रसाद यादव की और राबड़ी देवी की और क्या थीं वो deals, जानें SahibaKhan के साथ