Turkey-Syria Earthquake: लोगों को दफनाने के लिए लगी लाइन, भर गया है कब्रिस्तान
ABP Live | 11 Feb 2023 07:07 PM (IST)
Turkey-Syria Earthquake : Turkey में आए भूकंप में मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने का काम अब तक जारी है...और मलबे में दबे लोगों के मरने की संख्या 15 हजार को पार कर चुकी है... Turkey और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से सब कुछ बर्बाद हो चुका है...हालात ऐसे हैं कि कब्रिस्तान भरने लगे हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.