कैसे Turkey की खुफिया Forces ने Syria में घुस कर मार गिराया ISIS प्रमुख Abu Hussein al-Qurashi को?
ABP Live | 01 May 2023 07:25 PM (IST)
#SuspectedISISChief #ISISChief #ISIS #AbuHusseinal-Qurashi #Syria #Turkeypresident #Turkey #TurkeyMITintelligenceagency #MITintelligenceagency #RecepTayyipErdogan #codenameDaesh #MITinSyria #ISISChiefKilledInSyria
तुर्की के सैन्य बलों ने इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू हुसैन अल कुरैशी को मार गिराया है. तुर्की ने सीरिया की सीमा में घुसकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मगर कौन है Abu al-Hussein al-Husseini al-Qureshi
एर्दोगान ने कहा खुफिया एजेंसियां लंबे समय से आईएसआईएस चीफ के पीछे लगी हुई थीं. तुर्की के ब्रॉडकॉस्टर टीआरटी से एर्दोगान ने बताया कि अल कुरैशी को तुर्की के राष्ट्रीय खुफिया संगठन के एक ऑपरेशन में सीरिया के अंदर मार गिराया गया.