The Kerala Story के आगे इन Superstars की फिल्में Fail! | Box Office Collection | Uncut
ABP Live | 14 May 2023 08:44 PM (IST)
The Kerala Story Box Office Collection: The Kerala Story रिलीज के बाद से ही विवादों में है. कई राज्यों में इसे बैन भी कर दिया गया है, इसके बावजूद फिल्म Box Office पर धुंआधार कमाई कर रही है. भले ही The Kerala Story की रिलीज को एक हफ्ते पूरे हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मोंय को भी इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है. कौन सी है वो फिल्में और ये फिल्म कितना कलेक्शन कर चुकी है, जानने के लिए देखें ये वीडियो.