Thank God Trailer Review: इससे अच्छी Comedy तो Reels वाले कर लेते हैं | Siddharth Malhotra | Ajay Devgan
ABP Live | 10 Sep 2022 07:30 PM (IST)
Thank God Trailer Review: अजय देवगन ( Ajay Devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) स्टारर थैंक गॉड का ट्रेलर (Thank God Trailer) आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्रेलर में आप देख सकते हैं अजय चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं, जो माइथोलॉजी के अनुसार, हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं. वही इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं. इस ट्रेलर में है और क्या कुछ खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो
#thankgodtrailer #thankgodtrailerreview #filmreview #SiddharthMalhotra #Ajaydevgan #bollywoodmovie #thankgod