Aryan Khan Case: Sameer Wankhede की Luxury Lifestyle के पीछे किसका हाथ है?
ABP Live | 19 May 2023 08:01 PM (IST)
#SameerWankhede #AryanKhanCase #NCB #LuxuryLifestyle
मुंबई में चार फ्लैट, महंगी घड़ियां, विदेश यात्रा…आर्यन ख़ान को पकड़ने वाले समीर वानखेड़े की लग्जरी लाइफ का खुलासा हुआ है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े एक के बाद एक खुलासों के चलते मुश्किल में घिर गए हैं. अब जानकारी सामने आई है कि वानखेड़े ने अपने परिवार के साथ कई विदेश यात्राएं की थीं. यही नहीं, वानखेड़े के पास उनकी इनकम से ज़्यादा संपत्ति भी है. एनसीबी की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है. पूरी कहानी जानने के लिए देखें ये वीडियो, Sahiba Khan के साथ.