Ram Mandir Ayodhya: क्या है सागौन लकड़ी जिससे होना है मंदिर के 42 दरवाजो का निर्माण, क्या है खास?
ABP Live | 03 Apr 2023 08:12 PM (IST)
Ram Mandir of Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गढ़चिरौली जिले के अलापल्ली से सागौन भेजा जा रहा है. इन सागौन के लट्ठों का विधिवत पूजन कर उनकी शोभायात्रा निकाली जाएगी.